दिल्ली

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में भीगी-भीगी रही सुबह, रिमझिम बरस रहे बदरा; क्या दिन में भी रहेगा मौसम सुहावना?

Delhi Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 31-July-2025 नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जानें आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: दिल्ली-एनसीआर में रातभर से बारिश का सिलसिला जारी है। आज सुबह भी कई इलाकों में रिमझिम बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली में दिनभर कैसा मौसम रहने वाला है, आइए जानते हैं:

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 31-July-2025: दिल्ली-एनसीआर के लोगों की आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। राजधानी में बुधवार से रुक-रुक शुरु हुआ बारिश का सिलसिला रातभर जारी रहा। आज तड़के भी कई इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन अब जलभराव और ट्रैफिक जैसी समस्याएं उन्हें परेशान कर रही हैं। राजधानी में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है।

दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी - फाइल फोटो (istock)

दिल्ली में आज भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर में आसमान पर बादलों का कब्जा रहेगा। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान थंडरस्टॉर्म और बिजली गिरने के भी आसार हैं। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में अगस्त के महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार राजधानी में 5 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुसार है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह दर्ज किया जा सकता है।

दिल्ली में कहां-कितनी हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सफदरजंग मानक केंद्र पर 68 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा पालम में 5 मिमी, लोधी रोड में 7.7 मिमी और आया नगर में 123.4 मिमी, रिज में 130 मिमी, लोधी रोड में 72.4 मिमी, प्रगति मैदान में 45.6 मिमी, राजघाट में 45.6 मिमी और पूसा में 37.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण राजधानी में तापमान में भी कमी आई है। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

End Of Feed