दिल्ली

Burari Crime: बुराड़ी अस्पताल में युवती के साथ छेड़छाड़, इलाज के बहाने गलत तरह से छूने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

Burari Crime: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गई युवती के साथ ऑर्थो विभाग में तैनात डॉक्टर ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Burari News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक चौंका देने वाली बात सामने आई है। बुराड़ी में स्थित एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गई एक 21 वर्षीय युवती के साथ डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने उसे अपना नंबर देकर संपर्क में बने रहने के लिए भी कहा। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को इस पूरी घटना की सूचना दी। परिवार और युवती की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुराड़ी अस्पताल में युवती के साथ छेड़छाड़ (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

इलाज के बहाने मरीज के साथ छेड़छाड़

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छेड़छाड़ का यह मामला 9 सितंबर का है। युवती और उसकी मां बुराड़ी स्थित एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे। युवती पहले स्किन की डॉक्टर के पास गई, जिसके बाद उसे ऑर्थो डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा गया। युवती ने पुलिस को बताया कि ऑर्थो विभाग में तैनात इमरान नामक डॉक्टर ने युवती को इलाज के बहाने गलत तरीके से छूने की कोशिश की और फिर उसे एक्स-रे के लिए बेसमेंट भेजा।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह डॉक्टर पीड़िता के पीछे-पीछे बेसमेंट में भी पहुंच गया और उसके साथ वहां भी छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा। इतना ही नहीं उस डॉक्टर ने युवती को नंबर देने की कोशिश करते हुए आगे संपर्क में रहने के लिए कहा। घबराई युवती वहां से भागकर अपनी मां के पास गई और इस घटना के बारे में मां को बताया।

End Of Feed