दिल्ली

गैंगवार की साजिश नाकाम, दिल्ली पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के शूटर को हथियारों संग पकड़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद रोहित गोदारा–वीरेंद्र चारण गैंग के शूटर को दबोच लिया। गैंग राजधानी में फायरिंग कर दहशत फैलाकर वसूली की बड़ी साजिश रच रहा था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली : दिल्ली में संगठित अपराध पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल सेल ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। रोहित गोदारा–वीरेंद्र चारण गैंग के एक शार्प शूटर को आज़ादपुर मंडी के पास मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजधानी में फायरिंग कर दहशत फैलाने और वसूली की योजना बना रहा था। पुलिस को पहले से सूचना थी कि यह गैंग दिल्ली–एनसीआर में सक्रिय होकर पैसों की उगाही की कोशिश कर रहा है। 10 सितंबर को खुफिया इनपुट मिला कि गैंग का शूटर आज़ादपुर इलाके में वारदात करने आने वाला है। इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने रातों-रात जाल बिछाया।

Pic Credit - स्पेशल सेल

जैसे ही आरोपी अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन उसने सीधे गोलीबारी शुरू कर दी और तीन राउंड फायर किए। किस्मत से एक पुलिसकर्मी की जान बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शूटर को काबू कर लिया। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि झड़प में एक पुलिसकर्मी को सिर में चोट आई। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

आरोपी कौन है?

गिरफ्तार शूटर की पहचान अं‌कित (निवासी तोशाम, भिवानी, हरियाणा) के रूप में हुई है। वह 2002 में पैदा हुआ और पढ़ाई बीच में छोड़कर अपराध की दुनिया में उतर गया। शुरुआती दिनों में ही उसने छोटे-मोटे अपराध करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे कुख्यात रोहित गोदारा गैंग से जुड़ गया। पुलिस के अनुसार वह गैंग के लिए सक्रिय शार्प शूटर की तरह काम करता था।

End Of Feed