दिल्ली

ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़; दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के Joint Operation में 5 आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अब तक कुल पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है, जबकि बाकी अन्य राज्यों से पकड़े गए हैं। यह कार्रवाई विभिन्न राज्यों में चल रही व्यापक छापेमारी अभियान का हिस्सा है। फिलहाल स्पेशल सेल की छापेमारी जारी है और सुरक्षा एजेंसियां आतंकी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

ISIS Module Busted: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के तहत अब तक पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और झारखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिससे आतंकी नेटवर्क के कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस कार्रवाई को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

छापेमारी में बरामद हुआ संदिग्ध डिवाइस (तस्वीर साभार: ANI)

देशभर में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और झारखंड समेत चार से पांच राज्यों में एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान करीब आठ संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिनमें से पांच को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली से आफताब और सूफियान को हिरासत में लिया गया, जबकि रांची से दानिश,

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आफताब और सूफियान नाम के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि रांची से दानिश नाम का एक शख्स गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और हैदराबाद से एक-एक आरोपी को पकड़ा गया है।

End Of Feed