दिल्ली

Delhi: फिल्में देखकर आया आइडिया और ऊंटों से शुरू कर दी शराब की तस्करी; पांच तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

दिल्ली में शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए ऊंटों का सहारा लिया। दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में जंगल के रास्ते ऊंटों के जरिए शराब की खेप पहुंचाई जा रही थी। पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि तस्करों को यह तरीका फिल्मों से सूझा था।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर सख्त पुलिस निगरानी के बीच शराब तस्करों ने नया तरीका अपनाया और जंगलों के रास्ते ऊंटों के जरिए शराब की तस्करी शुरू कर दी। लेकिन उनकी चालबाजी ज्यादा दिन नहीं चल सकी, दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने गुरुवार रात संगम विहार इलाके में ट्रैप लगाकर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।

ऊंटों से करते थे शराब की तस्करी (सांकेतिक तस्वीर)

ऊंटों के साथ धराए तस्कर

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के नाम विनोद भड़ाना, सुनील भड़ाना, राहुल, अजय और सौरभ हैं। इनके कब्जे से 1,990 क्वार्टर देसी शराब, 24 बीयर की बोतलें और तीन ऊंट बरामद किए गए। सभी ऊंटों को पशु कल्याण संस्था को सौंप दिया गया है।

फिल्मों से मिला आइडिया

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जंगल के रास्ते ऊंटों से शराब ढोने का आइडिया उन्हें फिल्मों से आया। करीब डेढ़ साल से वे इसी रास्ते से तस्करी कर रहे थे। उन्होंने ऊंट अलवर से खरीदे थे।

End Of Feed