दिल्ली

घोटालों में शामिल कंपनी को SSC एग्जाम की जिम्मेदारी दी गई, परीक्षा तुरंत स्थगित करें; छात्रों के करियर से न खेले केंद्र : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने SSC एग्जाम को लेकर केंद्र को एक बार फिर कटघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि यह एग्जाम कराने की जिम्मेदारी ऐसी कंपनी को दी गई है, जो व्यापमं जैसे घोटाले में शामिल रही है। उन्होंने परीक्षाएं तुरंत स्थगित करने की मांग की है।
Manish SSC Exam Controversy.

मनीष सिसोदिया ने की SSC एग्जाम्स स्थगित करने की मांग

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से गुरुवार 7 अगस्त को SSC परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कुछ शिक्षक मिलने पहुंचे। वे चिंतित थे कि देशभर में लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटका था। कारण था, SSC की परीक्षाओं में हो रही भारी गड़बड़ी।

मनीष सिसोदिया ने शिक्षकों की बात ध्यान से सुनी और कहा, 'मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर विनती करता हूं, 70 लाख मेहनती बच्चों के भविष्य से मत खेलिए।' उन्होंने 13 अगस्त से शुरू होने वाली SSC-CGL एग्जाम को तुरंत स्थगित करने की मांग की। बता दें कि लगभग 30 लाख छात्र उस परीक्षा में बैठने वाले थे और जिन केंद्रों पर परीक्षा होनी है, उनकी हालत बेहद खराब है। कहीं तबेले में परीक्षा हो रही है तो कहीं एक छात्र को ही निरीक्षक बना दिया गया।

जिस कंपनी को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है, वह व्यापमं घोटाले घोटाले में शामिल रह चुकी है। बावजूद इसके, उसी कंपनी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दोबारा सौंप दी गई। दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री ने सवाल उठाया, 'क्या हम दुनिया को ये बताना चाहते हैं कि हमारे पास 70-80 लाख बच्चों की परीक्षा ठीक से कराने की समझ भी नहीं है?'

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों ने वर्षों की मेहनत से यह दिन देखा है। किसी ने ट्यूशन पढ़ा कर फीस जोड़ी, किसी ने खेत में काम करके। अब यदि उन्हें टूटे माउस और टूटी कुर्सियों के बीच परीक्षा देनी पड़े, तो यह सिर्फ परीक्षा नहीं, उनके सपनों की हत्या होगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन छात्रों के एग्जाम हो चुकी हैं, जिन्हें पीटा गया या अपमानित किया गया, उन सभी की परीक्षाएं भी रद्द होनी चाहिए और उन्हें दोबारा कराया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह राजनीतिक एजेंडे से ऊपर उठकर देश के भविष्य को बचाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited