दिल्ली

हिंदूराव अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी, टूटी सड़क और आवारा कुत्तों पर एक्शन का आदेश

हिंदूराव अस्पताल के औचक निरीक्षण में गंदगी, टूटी सड़क और आवारा कुत्तों जैसी खामियां सामने आईं। उपमहापौर ने सफाई, सड़क मरम्मत और अव्यवस्था दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली : राजधानी का सबसे बड़ा निगम अस्पताल हिंदूराव में गुरुवार को अचानक हुए औचक निरीक्षण से सवालों के घेरे में आ गया। उपमहापौर जय भगवान यादव ने अस्पताल का दौरा किया तो जगह-जगह गंदगी, टूटी सड़क और आवारा कुत्तों की मौजूदगी जैसी खामियां सामने आईं। अस्पताल के भीतर और बाहर की सफाई व्यवस्था लचर मिली। कचरे के ढेर समय पर नहीं उठाए गए थे और पेड़ों की छंटाई महीनों से नहीं हुई थी। बाहर की सड़कें टूटी-फूटी हालत में मिलीं और कई जगह अतिक्रमण भी नजर आया। मरीजों और परिजनों ने मौके पर शिकायत की कि इन समस्याओं से उन्हें रोज़ाना जूझना पड़ता है।

निरीक्षण के दौरान उपमहापौर को यह भी बताया गया कि अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते खुलेआम घूमते हैं, जिससे मरीजों को डर और असुविधा होती है। कई परिजनों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए।

इन खामियों को देखते हुए उपमहापौर ने मौके पर ही कड़े आदेश जारी किए:

End Of Feed