दिल्ली

Delhi Waterlogging: दिल्ली में भारी बारिश से इन सड़कों पर जमा हुआ पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में गुरुवार सुबह से हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक बाधित हुआ है। IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित है। प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Traffic Update: दिल्ली में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले कुछ घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है। बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात धीमा हो गया, जिससे सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा हुई।

जलजमाव से ट्रैफिक पड़ा सुस्त (फाइल फोटो | PTI)

दिल्ली में झमाझम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र में 13.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, आया नगर में 57.4 मिमी, पालम में 49.4 मिमी, लोधी रोड पर 12 मिमी, प्रगति मैदान में 9 मिमी और पूसा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इन इलाकों में जमा हुआ पानी

बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ, जिसमें रिंग रोड, दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्से और मध्य व पूर्वी दिल्ली को जोड़ने वाली कई मुख्य सड़कें शामिल हैं। सुब्रतो पार्क, बाहरी रिंग रोड, द्वारका सेक्टर-20, गुरुग्राम में बसई रोड और गाजियाबाद व नोएडा के कुछ हिस्सों से प्राप्त दृश्यों में वाहनों को जलमग्न सड़कों से गुजरते हुए देखा गया। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते एम्स अंडरपास में जलभराव हो गया है। इस वजह से मरीजों और उनके तीमारदारों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed