शहर

जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, 4.5 रिएक्टर रही तीव्रता

बारिश बाढ़ और भूस्खलन का दंश झेल रहे जम्मू-कश्मीर को भूकंप के झटकों ने दिया। 4 सितंबर करीब 7 बजकर 22 मिनट 58 सेकेंड पर 4.5 रियेक्टर पैमाने के झटके महसूस किए गए।

FollowGoogleNewsIcon

बारिश बाढ़ और भूस्खलन का दंश झेल रहे जम्मू-कश्मीर को भूकंप के झटकों ने हिला दिया। 4 सितंबर करीब 7 बजकर 22 मिनट 58 सेकेंड पर 4.5 रियेक्टर पैमाने के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भूकंप की गहराई 150 किमी. थी और इसका केंद्र तजाकिस्तान (मध्य एशिया) था। उधर, अफगानिस्तान में आए गुरुवार को आए भूकंप की वजह से जम्मू-कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए। ताजा झटके गुरुवार को दक्षिणी-पूर्वी अफगानिस्तान में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई ही।

भूकंप (फाइल फोटो:istock)

अफगानिस्तान में इतना भयावह भूकंप आया कि पाकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण-पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। GFZ के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

कितना भूकंप खतरनाक

4.5 रिएक्टर तीव्रता का भूकंप मध्यम श्रेणी में आता है, जो USGS के अनुसार महसूस तो किया जा सकता है, पर इससे आमतौर पर नुकसान नहीं होता। हालांकि, पुराने और कमजोर ढांचे वाले क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं। भारत में ऐसे झटके महसूस किए जाते रहे हैं, लेकिन कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

End Of Feed