शहर

तृणमूल कांग्रेस विधायक जीवन कृष्ण साहा ईडी की गिरफ्त में, एसएससी घोटाले से जुड़ा मामला

FollowGoogleNewsIcon

कोलकाता, 25 अगस्त। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक जीवन कृष्ण साहा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। साहा को उनके आवास बुरवन, मुर्शिदाबाद से हिरासत में लिया गया।

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, जब वे उनके घर पहुंचे तो साहा भागने की कोशिश में पीछे की दीवार फांदकर फरार होने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद उन्होंने घबराकर अपने दो मोबाइल फोन घर के बाहर फेंक दिए। ईडी की टीम ने तलाशी के दौरान उन दोनों मोबाइल फोनों को बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद साहा को कोलकाता लाया जा रहा है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

यह पहला मौका नहीं है जब जीवन कृष्ण साहा को एसएससी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2023 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किया था। उस वक्त भी उन्होंने गिरफ्तारी से पहले अपने दो मोबाइल फोन नजदीकी जलाशय में फेंक दिए थे। तब सीबीआई को तीन दिन की मशक्कत के बाद वे फोन बरामद करने में सफलता मिली थी। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

End Of Feed