Welcome!
Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…
Google
Email
दिल्ली-मुंबई में आज बारिश, चंबा, कांगड़ा और मंडी में रेड अलर्ट जारी; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: दिल्ली में कल का मौसम
दिल्ली में कल आसमान में अधिकांश समय बादल छाए रहने की संभावना है। कई क्षेत्रों में एक-दो बार बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। राजधानी में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री तक कम रहने की संभावना है। सुबह के समय प्रमुख सतही हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से 15–20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। दोपहर तक हवा की गति धीरे-धीरे घटकर दक्षिण-पूर्व दिशा से 15 किमी प्रति घंटे से कम हो सकती है, जबकि शाम और रात के दौरान यह घटकर 12 किमी प्रति घंटे से कम रह सकती है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: हिमाचल के मौसम पर क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम पूर्वानुमान पर, IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा कहते हैं, "पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहा है... 25 से 31 अगस्त तक विभिन्न क्षेत्रों में बारिश जारी रहेगी... चंबा, कांगड़ा और मंडी में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 25 अगस्त के लिए ऊना, बिलासपुर और कुल्लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोलन और शिमला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है..."आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: राजस्थान के 34 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार, 25 अगस्त के लिए अपनी चेतावनी बुलेटिन में राज्य के 34 जिलों के अलर्ट जारी किया है। जिसमें नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, पाली, सीकर, अजमेर, जालोर के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाड़मेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ और बारां को छोड़कर शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: राजस्थान में बारिश बनी आफत
राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में, उदयपुर, नागौर और सिरोही के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: हिमाचल में 484 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार रात से मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। रविवार रात दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 484 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं। इनमें मंडी जिले में 245 और निकटवर्ती कुल्लू में 102 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि चंबा और पठानकोट को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए और औट एवं सैंज को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 305 भी बंद है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: ओडिशा के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ओडिशा के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है जिसके मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को खराब मौसम के कारण समुद्र में जाने से बचने की चेतावनी दी है। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को 25 अगस्त के लिए केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना का संकेत दिया गया है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: हिमाचल में भी भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू और ऊना के बाद अब बिलासपुर,हमीरपुर-धर्मशाला,चंबा और सोलन के नालागढ़ और बद्दी में भी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। राजधानी में रविवार को भी कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली थी।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान खासतौर पर कुमाऊं मंडल में नैनीताल जनपद के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग ने आशंका जताई है कि इस अवधि में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन, सड़क बाधित होने, जलभराव और नदियों-नालों के तेज बहाव जैसी आपदा की स्थितियां देखने को मिल सकती हैं।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update:भारी बारिश के कारण आज देहरादून के सभी स्कूल बंद
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर देहरादून जनपद में आज सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: जम्मू में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद
खराब मौसम के कारण सोमवार को जम्मू संभाग में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: जम्मू कश्मीर में हुई रिकॉर्ड बारिश
जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश दर्ज हुई। जिसके बाद कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा। भारी बारिश के कारण सड़कों पर पेड़ों की टहनियां गिर गईं और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ।आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: दिल्ली में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान मध्यम बारिश होने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। राजधानी में रविवार दोपहर को बारिश हुई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में यातायात की रफ्तार धीमी हो गयी। इस दौरान आईटीओ, लाजपत नगर और कनॉट प्लेस में भी यातायात जाम देखा गया। आईएमडी ने बताया कि प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग और लोदी रोड सहित विभिन्न इलाकों में बारिश हुई।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में 25-26 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में 27-28 अगस्त को कुछ स्थानों पर और 29-30 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 और 26 अगस्त को हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: पंजाब में आज मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब में 25-28 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं 29 व 30 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। पंजाब में 26 अगस्त तक और 29-30 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) Live Update: हरियाणा-पंजाब में हुई झमाझम बारिश
पंजाब और हरियाणा में चंडीगढ़ समेत कई स्थानों पर रविवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 24.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। इस दौरान, पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फिरोजपुर, पठानकोट, रूपनगर, मोहाली और होशियारपुर में बारिश हुई। हरियाणा के हिसार, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह और पंचकूला में भी बारिश हुई।
Himachal Landslide: मंडी के सुंदरनगर में लैंडस्लाइड में दबे दो घर, 6 लोगों के शव बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी
Noida Fire: मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, छह से ज्यादा कारें जलकर राख, 8 गाड़ियों ने पाया काबू
Amethi Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, 3 लोगों की मौत
नासिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद कर 7 लोगों को धर दबोचा
Aaj ka Mausam 03 September 2025 LIVE: पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा; जानें आज किन शहरों में बारिश का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited