मुंबई

नासिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद कर 7 लोगों को धर दबोचा

नासिक में पुलिस ने सरुल शिवर गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6,000 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 2,200 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह विस्फोटक सामग्री बिना लाइसेंस और लापरवाही से घरों और टिनशेड में रखी गई थी।
arrest

सांकेतिक फोटो (istock)

Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक गांव में बिना अनुमति के रखी गयीं 6,000 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 2,200 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर पुलिस ने जब्त किए। इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को वाडीवरहे थाना क्षेत्र के सरुल शिवर गांव में छापेमारी के बाद यह जब्ती की गई।

पुलिस ने 1 सितंबर को छापेमारी की

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने एक सितंबर को छापेमारी कर 49 डिब्बे बरामद किए जिनमें 6,125 जिलेटिन की छड़ें, 2,200 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 150 मीटर डीएफ वायर थे। इनकी कुल कीमत 95,750 रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के घरों और उनके पीछे टिनशेड में जिलेटिन की छड़ें, अमोनियम नाइट्रेट व डेटोनेटर लापरवाही से रखे हुए पाए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि गोरख बाजीराव धागे (34), विकास नवले, ओमकार कैलास नवले (23), गौरव मोहन नवले (32), दीपक दशरथ क्षीरसागर (32) के पास जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और डीएफ तार मिले। पुलिस के मुताबिक, इन्होंने बिना लाइसेंस के इन्हें रखा था जबकि उन्हें पता था कि इससे विस्फोट हो सकता है और जान को खतरा हो सकता है। पुलिस ने बताया कि अमित अजमेरा और कोठावड़े नाम का एक व्यक्ति भी मामले में आरोपी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125, 284, 288 और विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 बी (1) (बी) और धारा पांच के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited