गाजियाबाद

गाजियाबाद पुलिस का करारा एक्शन; हिंडन बैराज इलाके में चली बंदूकें, एनकाउंटर में 3 लुटेरे घायल

गाजियाबाद के हिंडन बैराज क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया है। यह बदमाश विजयनगर क्षेत्र में हुई हाल ही में हुई लूट की वारदात में भी शामिल थे।

FollowGoogleNewsIcon

Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद के हिंडन बैराज क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन आरोपियों को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी इलाके में कई लूट की वारदातों में शामिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को हिंडन बैराज के पास तीन संदिग्ध युवक बैठे नजर आए। जब पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की, तो उन्होंने अचानक अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिससे तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए बदमाश

पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि यह वही आरोपी हैं जो हाल ही में विजयनगर इलाके में हुई एक लूट में शामिल थे। पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वे लूटी गई रकम और आभूषणों के बंटवारे के लिए हिंडन बैराज पहुंचे थे। फिलहाल तीनों घायल बदमाशों का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उपचार के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

अन्य साथियों की पहचान के लिए जांच जारी

पुलिस ने इनके पास से लूटी गई नकदी, एक सोने की चेन, तीन मोबाइल फोन, एक काला बैग और एक स्कूटी बरामद की है। जांच में पता चला है कि स्कूटी भी चोरी की थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि इनके अन्य साथियों की पहचान हो सके और यह जानकारी मिल सके कि गाजियाबाद में ऐसे कितने और गिरोह सक्रिय हैं। इन बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है और आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।

End Of Feed