ग्रेटर नोएडा

Greter Noida: UPPSB-गंगा मिशन का बड़ा प्लान, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की करेगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग

ग्रेटर नोएडा के दो और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया है, जिसके जरिए यूपीपीसीबी और गंगा मिशन भी निगरानी करेगा।

FollowGoogleNewsIcon

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में बने सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सकेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बादलपुर के बाद अब ईकोटेक-2 व 3 के एसटीपी पर भी ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (ओसीएमएस) लगा दिया है। अब कासना स्थित 137 एमएलडी एसटीपी ही बचा है, जिस पर ओसीएमएस नहीं लगा है। एक माह में यहां भी ओसीएमएस लग जाएगा। इन एसटीपी की निगरानी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) भी अपने ऑफिस में बैठकर कंप्यूटर पर कर सकेंगे।

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (फोटो-@theupindex)

दरअसल, नमामि गंगा परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी एसटीपी को ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस किया जा रहा है, ताकि एसटीपी से सीवरेज के ट्रीटमेंट की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सके। इसके मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सीवर विभाग को ग्रेटर नोएडा के सभी एसटीपी में ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम तत्काल लगाने के निर्देश दिए, जिस पर अमल करते हुए सीवर विभाग ने बादलपुर स्थित दो एमएलडी क्षमता के एसटीपी पर सबसे पहले इसे लागू किया और फिर एक माह में दो और एसटीपी सेक्टर इकोटेक-दो व इकोटेक-3 पर ओसीएमएस लगा दिया।

भाषा के मुताबिक, अब प्राधिकरण कासना स्थित 137 एमएलडी ही शेष है, यहां भी ओसीएमएस जल्द लगाने की योजना है। सेक्टर ईकोटेक-दो की क्षमता 15 एमएलडी और ईकोटेक-3 की क्षमता 20 एमएलडी की है। एक एसटीपी पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने में लगभग 30 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं, जिसे प्राधिकरण वहन कर रहा है।

End Of Feed