ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की खुदकुशी

मामला सामने आने पर छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा खड़ा किया। छात्रों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। ग्रेटर नोएडा के ADCP सुधीर कुमार ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित एक यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. आरोप है कि शिक्षकों की प्रताड़ना की वजह से उसने यह कदम उठाया। कथित रूप से आत्महत्या करने वाली लड़की बीडीएस द्वितीय वर्ष की स्टूडेंट है और वह छात्रावास में रहती थी. पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय की है।

ग्रेटर नोएडा के एक यूनिवर्सिटी में छात्रा ने कथित रूप से की खुदकुशी। -प्रतीकात्मक तस्वीर Istock

मतृका बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा

घटना की जानकारी मिलने पर हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भी पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत निजी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के रूम में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मतृका बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने दो प्रोफेसरों और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट के अनुसार, उसे लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

मौके पर शांति व्यवस्था कायम

पुलिस अधिकारीगण व फॉरेसिंक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। छात्रा के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर यूनिवर्सिटी के स्टाफ के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमें नामजद 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। छात्रा के परिजनों व यूनिवर्सिटी के छात्रों में यूनिवर्सिटी प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश था जिसे पुलिस अधिकारियों द्वारा वार्ता कर शांत कराया गया है, मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ग्रेटर नोएडा के ADCP सुधीर कुमार ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। .यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि उक्त दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और घटना की जांच के लिए प्रो-वाइस चांसलर की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।

End Of Feed