हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही; ब्यास नदी की उफनती धाराओं में समाया होटल, देखें वीडियो
Himachal Pradesh Floods: इन दिनों में पहाड़ी राज्यों में बरसात का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसी बीच, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है। कई दुकानें बह गईं, इमारतें ढह गईं, मुख्य राजमार्गों से संपर्क टूट गया और कई आवासीय क्षेत्र पानी में डूब गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, सोमवार रात से अब तक किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। स्थानीय मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
ब्यास नदी की धाराओं में समाया होटस
हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, मंडी, कुल्लू जिलों और शिमला शहर में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार तड़के कुल्लू जिले के अखाड़ा बाजार में ब्यास नदी की तेज धाराओं ने एक बहुमंजिला होटल और चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और बहा दिया। तेज बहाव के कारण मनाली के आलू मैदान में पानी भर गया, जबकि मनाली-लेह राजमार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया है। इसके अलावा, कुल्लू में घनवी खड्ड का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।
शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश
मंडी जिले के बालीचौकी क्षेत्र में सोमवार देर रात दो इमारतें गिर गईं, जिनमें लगभग 40 दुकानें थीं। खतरे को देखते हुए इन इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, किन्नौर जिले के कांवी इलाके में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। मंडी, कांगड़ा, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और बंजार व कुल्लू जिलों में सोमवार शाम को यह आदेश जारी किया गया, जबकि शिमला जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह सरकारी और निजी सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया।
मंडी-कुल्लू के बीच संपर्क टूटा
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। भूस्खलन और नदियों के उफान ने हालात को और भी गंभीर बना दिया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी और कुल्लू के बीच झलोगी, बनाला और दवाड़ा के पास भारी भूस्खलन के चलते यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। इसके अलावा मंडी से कुल्लू के बीच वैकल्पिक कटौला-कमांद मार्ग भी कनौज के पास बंद हो गया है, जिससे दोनों जिलों के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
जिंदगी में पहली बार देखा ऐसा मंजर
पंजाब के संगरूर से आए टैक्सी चालक पंकज शर्मा ने बताया कि वे बीते दिन से पंडोह के पास जाम में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि ना खाने का इंतजाम है, ना पानी का। प्रशासन पूरी तरह नाकाम नजर आ रहा है। इसी तरह पंजाब से कुल्लू के कसोल, जिभी और मनाली घूमने आए जयदीप सिंह ने कहा, "हमें यहां जाम में फंसे दो दिन हो चुके हैं, लेकिन किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिली है। ऐसा नजारा जिंदगी में पहली बार देखा है। अब भविष्य में हिमाचल आने से पहले सौ बार सोचूंगा।"
हजारों पर्यटक और स्थानीय लोग प्रभावित
हाईवे बंद होने के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं और कई स्थानों पर लोगों को खुले आसमान के नीचे रुकना पड़ रहा है। प्रशासन का दावा है कि राहत कार्य जारी हैं, लेकिन जमीन पर हालात गंभीर बने हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे संकट और बढ़ सकता है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

Aaj ka Mausam 05 September 2025 LIVE: पंजाब-जम्मू कश्मीर में आज बारिश से मिलेगी राहत, दिल्ली में अभी और बरसेगा मानसून; इन राज्यों में भी अलर्ट जारी

Delhi News: दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप! सड़कें बनीं दरिया, पॉश इलाके भी पानी-पानी; मेट्रो से लेकर ट्रेन सेवा तक दिखा असर

कल का मौसम : बादलों के तांडव से होगी आफत की बरसात! गिरेगी बिजली आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

UP Weather: यूपी में फिर मौसम ने मारी पलटी, तेज बारिश पर लगा ब्रेक; अब सताएगी उमस और गर्मी

Himachal News: मणिमहेश यात्रा पर गए 35 श्रद्धालु बीमार, हवाई मार्ग से वापस लाए गए चंबा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited