Jaipur News: जयपुर के दिल MI रोड पर अचानक धंसी सड़क, कई फीट गहरे गड्ढा ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार

जयपुर में भारी बारिश के कारण सड़क धंसने से हुआ कई फीट गहरा गड्ढा (फोटो - Canva)
Jaipur Pothole: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे व्यस्ततम और वीवीआईवी रोड पर भारी बारिश के कारण सड़क के धंसने की खबर सामने आई है। इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बची है। क्योंकि यह घटना सुबह के दौरान हुई जब रोड पर ट्रैफिक कम था। लेकिन शहर के सबसे वीवीआईपी एरिया में इस तरह से सड़क के धंसने और बड़ा सा गड्ढा होने से प्रशासन की पोल खुल गई है।
बता दें कि सड़क धंसने की यह घटना जयपुर के एमआई रोड के गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के पास की है। इसके कुछ ही दूर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का ऑफिस भी स्थित है। एमआई रोड को जयपुर के हार्ट यानी दिल के रूप में जाना जाता है और यहां भारी बारिश के कारण कई फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसके चलते सीवरेज लाइन भी टूट गई है और सड़क का एक तरफ का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया है।
ट्रैफिक प्रभावित
सड़क धंसने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे को बेरिकेड्स लगाकर क्लोज किया गया ताकि कोई जानें-अनजाने में हादसे का शिकार न हो। गड्ढे और बेरिकेड्स के कारण रास्ता छोटा हो गया है, जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर मोड दिया है। किशनपोल जोन की टीम मौके पर पहुंच गई है और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जयपुर में जारी बारिश का अलर्ट
बीते कई दिनों से शहर में बारिश का अलर्ट जारी है। आज भी मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण यहां जलजमाव की समस्या भी बढ़ती जा रही है। बारिश के कारण लोगों जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

Aaj ka Mausam 05 September 2025 LIVE: पंजाब-जम्मू कश्मीर में आज बारिश से मिलेगी राहत, दिल्ली में अभी और बरसेगा मानसून; इन राज्यों में भी अलर्ट जारी

Delhi News: दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप! सड़कें बनीं दरिया, पॉश इलाके भी पानी-पानी; मेट्रो से लेकर ट्रेन सेवा तक दिखा असर

कल का मौसम : बादलों के तांडव से होगी आफत की बरसात! गिरेगी बिजली आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

UP Weather: यूपी में फिर मौसम ने मारी पलटी, तेज बारिश पर लगा ब्रेक; अब सताएगी उमस और गर्मी

Himachal News: मणिमहेश यात्रा पर गए 35 श्रद्धालु बीमार, हवाई मार्ग से वापस लाए गए चंबा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited