राजस्थान में फर्जी आधार कार्ड से सिम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़; 3 गिरफ्तार

राजस्थान में सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़ (सांकेतिक फोटो: Canva)
Rajasthan News: राजस्थान में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले एक गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी मालपुरा गेट स्थित वोडाफोन स्टोर में कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव (CRE) के रूप में कार्यरत थे। यह पूरा रैकेट दिल्ली के बुधवा इलाके से संचालित किया जा रहा था।
एसपी (साइबर क्राइम) शांतनु कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मालपुरा गेट क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी घनश्याम मीणा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 7 मोबाइल सिम कार्ड, 2 खाली सिम कवर, 2 आधार कार्ड और एक वीवो मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ में सामने आया कि घनश्याम को ये सिम कार्ड वोडाफोन स्टोर के कर्मचारियों से मिलते थे। कर्मचारी छाजूराम और अभिषेक कुमार ने मिलकर यह अवैध धंधा चलाया। जब ग्राहक सिम खरीदने आते थे, तो अभिषेक उनके नाम से अतिरिक्त सिम निकाल लेता और छाजूराम के निर्देश पर ये सिम कार्ड घनश्याम जैसे लोगों को बेच दिए जाते थे।
तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने वोडाफोन स्टोर के दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। संभावना है कि इस रैकेट से जुड़े और भी लोगों की गिरफ्तारी जल्द की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

Aaj ka Mausam 05 September 2025 LIVE: पंजाब-जम्मू कश्मीर में आज बारिश से मिलेगी राहत, दिल्ली में अभी और बरसेगा मानसून; इन राज्यों में भी अलर्ट जारी

Delhi News: दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप! सड़कें बनीं दरिया, पॉश इलाके भी पानी-पानी; मेट्रो से लेकर ट्रेन सेवा तक दिखा असर

कल का मौसम : बादलों के तांडव से होगी आफत की बरसात! गिरेगी बिजली आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

UP Weather: यूपी में फिर मौसम ने मारी पलटी, तेज बारिश पर लगा ब्रेक; अब सताएगी उमस और गर्मी

Himachal News: मणिमहेश यात्रा पर गए 35 श्रद्धालु बीमार, हवाई मार्ग से वापस लाए गए चंबा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited