जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश पर लगा ब्रेक, इस दिन फिर लौटेगा मानसून; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 13-September-2025 जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में तेज बारिश के दौर पर ब्रेक लग चुका है। आज भी प्रदेश में कहीं कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 13-September-2025: राजस्थान में तेज बारिश का दौर अब थम चुका है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। सभी जिलों में मौसम साफ रहा और धूप भी खिली रही। बारिश का सिलसिला रुकने के साथ ही अब रात की ठंडक भी बढ़ने लगी है। सिरोही, उदयपुर, पाली, प्रतापगढ़ समेत कई शहरों में रात के तापमान में कमी देखने को मिली है। इन शहरों का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं मानसून की बात करें तो आगामी दिनों में एक बार फिर मानसून की वापसी हो सकती है। 17 सितंबर से एक कमजोर सिस्टम के आने की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते राजस्थान के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।

राजस्थान में आज का मौसम

राजस्थान में आज कोई अलर्ट नहीं

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में किसी भी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी हिस्से में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी हवाएं प्रभावित होने और बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहने की संभावना है। जिससे तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम का हाल

राजस्थान में आगामी एक सप्ताह तक अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस दौरान केवल एक या दो स्थानों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है। 17 सितंबर से एक बारिश फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा।

End Of Feed