जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में बादलों का कहर! आज 4 जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 27-July-2025 जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में आज चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में शामिल हैं। वहीं 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। शेष जिलों में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rain - AI Image (1)

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 27-July-2025: राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। पिछले 2 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश दौसा में 158 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में भी अच्छी बारिश हुई। आज भी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान के किन जिलों में आज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज प्रदेश के 4 जिलों डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में रेड अलर्ट अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 7 जिलों बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट है। प्रदेश के अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में कहां कितना रहा तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
अजमेर27.7 डिग्री20.8 डिग्री
भीलवाड़ा27.2 डिग्री25 डिग्री
जयपुर32.1 डिग्री23.1 डिग्री
सीकर33.2 डिग्री23.5 डिग्री
कोटा29.5 डिग्री24 डिग्री
चित्तौड़गढ़29.4 डिग्री24.2 डिग्री
बाड़मेर36.7 डिग्री28.6 डिग्री
जैसलमेर38.0 डिग्री27.6 डिग्री
जोधपुर30.5 डिग्री27.5 डिग्री
बीकानेर38.0 डिग्री30.5 डिग्री
चूरू37.8 डिग्री28.6 डिग्री
श्री गंगानगर38.3 डिग्री29.6 डिग्री
नागौर30.9 डिग्री28 डिग्री
डूंगरपुर30.5 डिग्री26.6 डिग्री
जालौर32.8 डिग्री27.8 डिग्री
करौली34.6 डिग्री24.8 डिग्री
दौसा34.324.4 डिग्री
पूर्वी राजस्थान में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और आसपास के क्षेत्र में बना लो प्रेशर सिस्टम राजस्थान की ओर आ रहा है। जिसकी वजह से पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। अगले 4-5 दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। इस दौरान बीकानेर और जोधपुर संभाग में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited