जयपुर

चोरों ने बनाया जयपुर के ज्वेलरी शॉप को निशाना, लाखों के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हुए आरोपी

जयपुर के ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर और लाखों रुपये के सोने -चांदी के गहनों को लेकर फरार हो गए। अगले दिन दुकान का शटर टूटा मिलने पर चोरी के बारे में पता लगा और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जब चोर दुकान के काउंटर पर रखे गहने चोरी करके फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस की टीमें चोरों को पकड़ने के लिए तलाश में जुटी हुई है।

जयपुर के ज्वेलरी स्टोर से लाखों की चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर) (फोटो -Canva)

ज्वेलरी शॉप से गहने लेकर फरार हुए आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला जयसिंहपुरा खोर में स्थित स्नेहा ज्वेलरी शॉप का है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर काउंटर में रखे सोने के हार और करीब 2.5 किलोग्राम चांदी के गहने चुराए। अगले दिन सुबह यानी शनिवार को दुकान का शटर टूटा मिला, तब चोरी के बारे में पता लगा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी शुरू की है। पुलिस टीमें चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में चिंता पैदा कर दी है, और पुलिस ने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा की जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

End Of Feed