शहर

31 अगस्त का मौसम : संडे-मंडे होगी तबाही की बरसात! वज्रपात के साथ आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Kal Ka Mausam, 31 अगस्त 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : मौसम विभाग ने 31 अगस्त से 4 सितंबर तक विभिन्न राज्यों में काले बादलों के छाए रहने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। वीकेंड पर रविवार और सोमवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज चमक के साथ आंधी, मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट घोषित है। कमोबेश ऐसी ही बारिश महाराष्ट्र, गुजरात के साथ दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में दर्ज की जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

कल का मौसम कैसा रहेगा 31 अगस्त 2025 : अगस्त का महीना खत्म हो चला है, लेकिन बादलों ने बरसना बंद नहीं किया। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके बारिश से सराबोर हैं। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर माह की शुरुआत में भी अधिक वर्षा दर्ज की जाएगी, जिससे मौसम का रुख काफी सुहावना रहेगा और उमस-गर्मी से काफी राहत रहेगी। आईएमडी के मुताबिक, 31 अगस्त को उत्तर भारत के विभिन्न राज्य काले बादलों से ढके रहेंगे और दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं बिहार में तेज हवाओं यानी आंधी-तूफान के साथ झमाझम मेघ बरसेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का खतरा रहेगा, लिहाजा खराब मौसम के वक्त सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। वीकेंड पर शनिवार-रविवार को पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने, अचानक बाढ़ और लैंडस्लाइड की चेतावनी है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को महाराष्ट्र व गुजरात में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। उधर, पूर्वोत्तर में असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ मानसूनी गतिविधियां जारी रहेंगी। कमोबेश ऐसा ही मौसम केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में देखा जाएगा।

कल का मौसम

यूपी में कल का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश अपने आखिरी दौर में है। मौसम विभाग ने 31 और 1 सितंबर को राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है, जिसके थपेड़ों से पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। पश्चिमी और पूर्वी जिलों में बादलों के गरजने और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों में आसमान बादलों से ढके रहेंगे और कहीं-कहीं तेज बारिश दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही जारी है। पिछले 2 दिन से रुक-रुककर बारिश दर्ज की जा रही है, जिससे उमस से काफी राहत है। हालांकि, नोएडा, गाजियाबाद में दिन में हल्की धूप की वजह से उमस का एहसास हुआ है। लेकिन मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 3 सितंबर तक एनसीआर क्षेत्र में लगातार गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है, जिससे वीकेंड की छुट्टी का मजा दोगुना हो सकता है। हालांकि, जो लोग बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए मौसम अवरोध पैदा कर सकता है। लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भरने की समस्याएं हो सकती हैं। उधर, हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से दिल्ली और नोएडा इलाकों में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इस सप्ताह भारी बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी के चलते नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया था। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जिससे अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

End Of Feed