कानपुर

Kanpur News: कानपुर में अनोखी चोरी... घर में घुसे चोरों ने की जमकर की पार्टी, फिर उड़ाए 26 लाख रुपये

कानपुर के रतनलाल नगर इलाके में बैंक मैनेजर इंदरप्रीत चावला के घर से 26 लाख रुपये की नकदी और गहनों की चोरी हुई। आरोपियों ने घर में ताला देखकर इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पहले घर में शराब और सैंडविच की पार्टी और फिर नकद और गहने चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Kanpur Crime News: कानपुर के रतनलाल नगर क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर के घर में हुई 26 लाख रुपये से अधिक की चोरी ने सनसनी फैला दी। यह मामला तब और चौंकाने वाला बन गया जब पता चला कि चोरों ने वारदात से पहले घर में जमकर पार्टी की। जिसके बाद बड़ी चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत इस मामले को सुलझाया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

platform desk

यह घटना रतनलाल नगर इलाके में स्थि मैनेजर इंदरप्रीत चावला के घर की है, जहां से 26 लाख रुपये से अधिक की नकदी और गहनों की चोरी हुई थी। आरोपियों ने चोरी से पहले घर में घुसकर ब्रांडेड शराब पी और सैंडविच खाए। इसके बाद उन्होंने अलमारियों से नकदी और कीमती गहने चुराए और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने खंगाली 155 CCTV कैमरों की फुटेज

पुलिस ने इस मामले की जांच ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शुरू की और 155 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके दो संदिग्धों की पहचान की गई। उनमें से एक के चेहरे पर चोट के निशान थे। वह नियमित रूप से एक शराब ठेके पर शराब पीने भी आता था। पुलिस ने वहां जाल बिछाकर आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ बब्बी को गिरफ्तार कर लिया।

End Of Feed