शहर

रुद्रप्रयाग में Landslide से भयावह नजारा, उत्तरकाशी में भागीरथी में बनी झील दे रही तबाही के संकेत

उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से रुद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी जिलों में हर तरफ तबाही का मंजर है। उत्तरकाशी में भागीरथी नदी का प्रवाह बाधित होकर झील बन गई है, जो कभी भी फटकर नुकसान पहुंचा सकती हैं। रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से सड़कें बंद, पुल बहने और गांवों में मलबा घुसने से हालात बेकाबू हैं।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बादल फटने से एक बार फिर तबाही के मंजर दिख रहे हैं। दोनों जिलों में प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। रुपद्रप्रयाग में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से ये हाल है कि जो हनुमान मंदिर कभी नहीं डूबता था, वह भी पानी से लबालब भरा है। यहां कमर तक पानी है। इधर उत्तरकाशी जिले के में भागीरथी नदी पर एक लंबी झील बन गई है, जो कभी भी फट सकती है और तबाही ला सकती है।

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी में पापड़ गाड़ के पास भागीरथी नदी में झील बन गई है। यहां देर रात पापड़ गाड़ में मलबा और बोल्डर आने की वजह से भागीरथी का प्रवाह रुक गया है। जिससे यहां पर भागीरथी नदी में एक बड़ी झील बन गई है। इस झील में लगातार इकट्ठा होता पानी किसी टाइम बम की तरह है, जो कभी भी फटकर निचले इलाकों में तबाही मचा सकती है।

इधर रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार तहसील के अंतर्गत आने ववाले बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मच गई है। यहां बादल फटने के बाद मलबा आने से काफी नुकसान हुआ है। जिले प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चला रहा है।

End Of Feed