शहर

'कितने श्रद्धालुओं की मौत, यात्रा कब शुरू होगी? न इन प्रश्नों का जवाब, न कोई व्यवस्था कर रहा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड'

श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुए हादसे में कितने लोगों की मृत्यु हुई? यात्रा फिर से कब शुरू होगी? जैसे प्रश्नों का उत्तर श्राइन बोर्ड की तरफ से नहीं मिल रहा है। इस बीच कटरा में कई राज्यों से आए श्रद्धालु फंसे हुए हैं और उनका आरोप है कि यह न तो जानकारी दी जा रही है और न ही कोई व्यवस्था है।
mata-vaishno-dev-temple

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर (फोटो - http://www.maavaishnodevi.org)

श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए हादसे के बाद हालात अब भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। यात्रा रुकी हुई है, लेकिन इस बीच कटरा में श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी लगातार बना हुआ है। बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सिहत कई राज्यों से पहुंचे हजारों यात्री यहां फंसे हुए हैं और यात्रा शुरू होने की कोई स्पष्ट जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है।

श्रद्धालुओं का आरोप है कि श्राइन बोर्ड की तरफ से अब तक न तो ठोस इंतजाम किए गए हैं और न ही स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। यात्रियों का कहना है कि सीईओ सचिन कुमार वैश्य न तो आम जनता से मिल रहे हैं और न ही मीडिया से बातचीत कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि बोर्ड की ओर से अब तक यह नहीं बताया गया कि यात्रा कब से शुरू होगी। यात्रियों का आरोप है कि उनके रहने और खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इतना ही नहीं, हादसे में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या भी बोर्ड की तरफ से अब तक जारी नहीं की गई है।

स्थानीय लोग और श्रद्धालु लगातार श्राइन बोर्ड से पारदर्शिता और ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। ताकि, इस तरह की अव्यवस्था और असमंजस की स्थिति आगे न बने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हिमांशु तिवारी author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited