तवी और झेलम नदी का जलस्तर घटा, वैष्णो देवी यात्रा अभी बंद, जानें अब कैसे हैं जम्मू-कश्मीर में हालात

भूस्खलन के कारण डोडा-भद्रवाह मार्ग समेत बाला के पास सहित कई जगहों और मार्ग क्षतिग्रस्त (फोटो - ANI)
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और भारी बारिश के कारण हालात बहुत गंभीर बनी हुई थी। लेकिन अब मौसम में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। यहां बाढ़ का खतरा भी कुछ हद तक कम हुआ है। बीते दिनों दिखा नदियों का रौद्र रूप भी अब शांत होने लगा है। जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण झेलम नदी और तवी नदी समेत अन्य जलाशयों आदि का बढ़ा हुआ जलस्तर भी कम होने लगा है। लेकिन 26 अगस्त को हुए लैंडस्लाइड के बाद बंद की गई वैष्णो देवी मंदिर यात्रा अभी भी अस्थायी रूप से बंद है। स्थिति में सुधार होने के बाद एक बार फिर यात्रा की शुरू की जाएगी।
खराब मौसम में 2 दिन में गई 45 लोगों की जान
जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में लगातार हुई बारिश के कारण जम्मू में करीब 45 लोगों की मौत हुई हुई है। बता दें कि इसमें सबसे अधिक लोगों की मौतों वैष्णो देवी मार्ग पर आए भूस्खलन के कारण हुई थी। मंगलवार को हुई लैंडस्लाइड के बाद राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को बारिश के कम होने से राहत कार्य में तेजी आई। बता दें कि इस घटना में करीब 34 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुरुवार को अचानक आई बाढ़ के चार लोगों की मौत हुई और उनका शव डोडा जिले में मिला।
झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान के नीचे
भारी बारिश के कारण उफान पर पहुंची झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से थोड़ा नीचे आ गया है। लेकिन अभी भी कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर कम होना शुरू हो गया है। इस बीच विभिन्न विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है और टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
सेना का अभियान
अखनूर के जैरियां इलाके में चिनाब नदी में बाढ़ में फंसे सुरक्षा कर्मियों को बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना की एविएशन कोर ने हवाई अभियान चलाया और 27 सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि इन्हें बचाने के लिए सेना ने हेलीकॉप्टर से 10 घंटे लगातार 17 उड़ाने भरी और सभी लोगों को सुरक्षित बचाया। सभी कठिनाईयों को पार करते हुए सेना लगातार राहत कार्य में जुटी रही।
भूस्खलन के कारण डोडा-भद्रवाह मार्ग मार्ग प्रभावित
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से डोडा-भद्रवाह मार्ग समेत बाला के पास सहित कई जगहों और मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे भद्रवाह शहर तक सड़क संपर्क टूट गया है। यहां भद्रवाह शहर से सड़क संपर्क स्थापित करने के लिए मरम्मत का काम चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited