लखनऊ

UP Weather: यूपी में कहीं झमाझम बरसात-कहीं तपती धूप, आज प्रयागराज-झांसी समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 10-July-2025 लखनऊ, आगरा, अयोध्या, बरेली में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: यूपी में आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। यूपी में अगलें 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है।

FollowGoogleNewsIcon

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 10-July-2025: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिल रहा है। कहीं हल्की से तेज बारिश हो रही हैं, तो कहीं धूप की तपिश लोग झेल रहे हैं। बारिश की गतिविधियों में कमी के चलते गर्मी में भी इजाफा हुआ है। कई जगहों के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आज के मौसम की बात करें तो यूपी में गुरुवार को प्रयागराज, झांसी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।

यूपी का मौसम

यूपी में आज कहां-कहां बारिश होगी

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिस्से में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। यूपी में 13 जुलाई तक दोनों हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अलर्ट है।

यूपी में आज इन जिलों में अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, झांसी, ललितपुर चंदौली, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और महोबा।

End Of Feed