लखनऊ

13 September UP Weather: यूपी में मानसून ने ली करवट, आज 43 जिलों में अलर्ट; जानें क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 13-September-2025 लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में जाने आज बारिश होगी या नहीं? यूपी के मौसम का पूर्वानुमान: उत्तर प्रदेश में मानसून फिलहाल कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन शनिवार को मौसम करवट ले सकता है। राज्य के कई जिलों में जहां धूप और उमस से लोग परेशान रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर बादल बरस सकते हैं। आज 43 जिलों में बिजली गिरने, आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 13-September-2025: उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून कुछ कमजोर भले दिखाई दे रहा हो लेकिन आज, शनिवार को बादल मेहरबान हो सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज और रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में नमी भरा मौसम बना रहेगा, कई जिले तीखी धूप और उमस से बेहाल रहेंगे लेकिन कुछ इलाकों में बारिश भी देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने आज 43 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

आज राज्य के आधे से अधिक जिलों में बारिश के आसार

राजधानी में राहत नहीं

बात करें लखनऊ की, तो आज शनिवार को सूरज शहर की तपिश बढ़ाएंगी। शहरवासियों के साथ-साथ आस-पास के जिलों जैसे कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, आगरा और फिरोजाबाद में भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। इन इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है और लोगों को उमस झेलनी पड़ेगी।

पश्चिमी यूपी में बादलों की हलचल

नोएडा और गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में धूप-छांव का दौर रहेगा। लगभग पूरे पश्चिमी यूपी में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी, लेकिन बरसात की संभावना हर जगह नहीं है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी जरूर देखने को मिल सकती है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, संभल के इलाके में आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

End Of Feed