लखनऊ

UP Weather: यूपी में गर्मी और उमस का दौर जारी, कल से एक बार फिर होगी तेज बारिश की दस्तक

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 14-September-2025 लखनऊ, आगरा, अयोध्या, बरेली में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। जिसके चलते भारी बारिश का दौर भी थम गया है। हालांकि 15 सितंबर से एक बार फिर तेज बारिश प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 14-September-2025: उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के मौसम पर ब्रेक लगा हुआ है। जिसके बाद यूपी में उमस और गर्मी परेशान कर रही है। दिन में तेज धूप निकल रही है। जिससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हालांकि 15 सितंबर से प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। जिसके बाद फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार यूपी में 15 सितंबर से अगले 5 दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि आज यूपी में कैसा मौसम रहने वाला है।

यूपी का मौसम

आज यूपी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कहीं भी तेज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बारिश की कमी के चलते लोगों को आज भी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि सोमवार से प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम

यूपी में सोमवार, 15 सितंबर को दोनों हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। साथ ही पूर्वी यूपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। लेकिन पश्चिमी यूपी में कोई अलर्ट नहीं है। 19 सितंबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बरकरार रहने की संभावना है। वहीं तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने के आसार नहीं हैं।

End Of Feed