लखनऊ

आपदा प्रबंधन और तकनीकी क्रांति की ओर अग्रसर यूपी; 2047 तक GDP 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का सीएम योगी का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में "विकसित यूपी @2047" के लक्ष्य की दिशा में तेजी से काम कर रही है। प्रदेश में आपदा प्रबंधन, गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आधुनिक तकनीक और प्रभावी नीतियां लागू की जा रही हैं। 2047 तक यूपी की GDP 6 ट्रिलियन डॉलर और प्रति व्यक्ति आय 26 लाख रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Viksit UP 2047: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में "विकसित यूपी @2047" के लक्ष्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री का उद्देश्य अगले 22 वर्षों में प्रदेश को इस काबिल बनाना है कि आपदाओं से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध हो और गरीबी लगभग समाप्त हो जाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो: ANI)

इस दिशा में सरकार ने इसरो (ISRO) के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन में आधुनिक तकनीकी उपकरणों को शामिल करने की पहल शुरू की है। इसके तहत मौसम पूर्वानुमान और आपदा राहत कार्यों को बेहतर बनाने के लिए सैटेलाइट लॉन्चिंग पर काम किया जा रहा है। इससे बाढ़, भूकंप और हीटवेव जैसी आपात परिस्थितियों की वास्तविक समय में जानकारी मिलेगी और राहत कार्य तेजी से संचालित किए जा सकेंगे।

हीटवेव, जलवायु परिवर्तन और भूकंप की चुनौतियां

प्रदेश में बढ़ती हीटवेव और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को देखते हुए लखनऊ, आगरा और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों के लिए सिटी हीट एक्शन प्लान (HAP) तैयार कर लिया गया है, जबकि कानपुर और प्रयागराज के लिए इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहरी तापमान में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर, आईआईटी, एम्स और केजीएमयू जैसे राष्ट्रीय संस्थानों के विशेषज्ञ इन योजनाओं को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहे हैं। हीटवेव के साथ-साथ भूकंप, अग्निकांड और रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिए राज्य स्तर पर एचवीआरसीए (जोखिम, संवेदनशीलता और क्षमता का आकलन) पर काम किया जा रहा है। प्रदेश के 34 जिले भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं, और इन क्षेत्रों में स्कूल, अस्पताल, फैक्ट्रियां, रेलवे परिसरों और मॉल्स में मॉक ड्रिल कर लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि आपात स्थिति में राहत कार्य तेजी से और सुरक्षित रूप से किए जा सकें।

End Of Feed