शहर

Gujarat Fire: पानोली GIDC इलाके में लगी भीषण आग, आसपास के गांवों में दहशत

गुजरात के भरूच जिले के पानोली GIDC क्षेत्र में रविवार तड़के भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Gujarat Panoli GIDC Fire: भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित पानोली GIDC क्षेत्र में रविवार तड़के एक भीषण आग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह आग संगवी ऑर्गेनिक्स कंपनी में लगी है, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक धुएं के गुबार साफ नजर आ रहे हैं।

गुजरात के भरूच इलाके की घटना (सांकेतिक तस्वीर | iStock)

दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार मशक्कत कर रही है ताकि आग को फैलने से रोका जा सके।

इलाके में दहशत का माहौल

भीषण आग लगने की वजह से पास के संजाली गांव में दहशत का माहौल फैल गया। गांव के लोगों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्क कर दिया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना अभी सामने नहीं आई है।

End Of Feed