मुंबई

Bombay HC Bomb Threat: दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी; हड़कंप के बीच खाली कराया गया परिसर

दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बम धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। कोर्ट परिसर को सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिया गया है। बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा बलों को तुरंत मौके पर तैनात किया गया है और जांच जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Bombay HC Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बम धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। मिली सूचना के आधार पर कोर्ट प्रशासन ने सभी जज, वकील, कर्मचारी और विजिटर्स को तुरंत कोर्ट परिसर खाली करने के निर्देश जारी किए हैं।

bombay hc bomb threat news

परिसर की ली गई तलाशी

धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा बलों को तुरंत मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में भी जांच और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल, धमकी देने वाले की पहचान करने और मामले की गहराई से जांच करने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई हैं।

झूठी निकली धमकी

जांच के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई है। परिसर की छानबीन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

End Of Feed