मुंबई

Thane: डिवाइडर से टकराया केमिकल से भरा ट्रक, सड़क पर लगा लंबा जाम

Thane: ठाणे में घोड़बंदर रोड पर वाघबिल पुल के पास केमिकल से भरा एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। इस दुर्घटना के कारण यातायात व्यवस्था कई घंटों तक प्रभावित रही। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

FollowGoogleNewsIcon

Thane: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यस्त मार्ग पर रसायन ले जा रहा ट्रेलर ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। इस घटना से मार्ग पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। एक अधिकारी के अनुसार, करीब 2 घंटे तक इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। लेकिन गनीमत यह रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रक को क्रेन की सहायता से सड़क के किनारे कर दिया गया, जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू हुआ।

डिवाइडर पर चढ़ा केमिकल से भरा ट्रक

केमिकल से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराया

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा घोड़बंदर रोड पर वाघबिल पुल के पास का है। ठाणे नगर निगम, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि कर्नाटक के बेलगावी से गुजरात के मोरबी की ओर जा रहा एक ट्रक सुबह सात बजकर 45 मिनट पर घोड़बंदर रोड पर वाघबिल पुल के पास सड़क के ‘डिवाइडर’ से टकरा गया।

दुर्घटना के बाद वाहन का इंजन ऑयल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से तेल रिसकर सड़क पर गिरने लगा। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन कर्मी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और अन्य बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ है। करीब 2 घंटे से अधिक समय तक यातायात व्यवस्था के प्रभावित रहने के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रैफिक को बहाल किया गया है। ट्रक में 40 टन ‘कैल्साइंड एल्युमिनिया’ उत्पाद भरा हुआ था।

End Of Feed