मुंबई

कोल्हापुर में दो गुटों में झड़प, 10 लोग घायल; वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

कोल्हापुर में दो गुटों के बीच झड़प के बाद पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और भड़काऊ संदेशों से सावधान रहें और शांति बनाए रखें।

FollowGoogleNewsIcon

महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में शुक्रवार रात उस समय तनाव का माहौल बन गया जब दो गुटों के बीच झड़प हो गई। राजेबागस्वार फुटबॉल क्लब की वर्षगांठ के मौके पर सिद्धार्थनगर कमान के पास बनाए गए मंच को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इस झड़प में चार पुलिसकर्मियों समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। भीड़ ने एक टेंपो और एक कार में आग लगा दी, जबकि कई अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गई। घटना रात लगभग 11 बजे शुरू हुई और पुलिस को हालात पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कोल्हापुर में हिंसा (फोटो- टाइम्स नाउ नवभारत)

पुलिस ने लिया मोर्चा, स्थिति नियंत्रण मेंकोल्हापुर के सिद्धार्थ नगर इलाके में फिलहाल शांति है। हालांकि,एहतियातन पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने दोनों पक्षों के नागरिकों को इस बारे में समझाया है। कोल्हापुर के एसपी योगेश कुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा: "दो गुटों के लोगों के बीच झड़प हुई है। किसी गलतफहमी के चलते विवाद हुआ। फिलहाल दोनों पक्षों को अलग कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और आगे की कार्रवाई जारी है।" उन्होंने लोगों से अफवाहों और फेक वायरल मैसेज पर ध्यान न देने की अपील की और कहा कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम बना विवाद की वजह

जानकारी के अनुसार, राजेबागस्वार फुटबॉल क्लब की सालगिरह के लिए सिद्धार्थनगर कमान के पास सड़क पर एक मंच बनाया गया था। इस मंच को हटाए जाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव पैदा हुआ और बहस ने हिंसक रूप ले लिया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। रात भर तनाव का माहौल बना रहा लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

End Of Feed