मुंबई

Mumbai: नवी मुंबई में बड़ा हादसा; ऐरोली की सोसायटी में ढही दीवार, खाई में गिरे बाइक और स्कूटर

Mumbai News Today (मुंबई की खबर ): नवी मुंबई के ऐरोली सेक्टर 20 में मंगलवार को एक आवासीय सोसायटी में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां सोसायटी की सुरक्षा दीवार अचानक भरभराकर ढह गई, जिससे पास में खड़ी चार दोपहिया वाहन खाई में जा गिरीं। यह घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

FollowGoogleNewsIcon

Mumbai News: नवी मुंबई के ऐरोली सेक्टर 20 स्थित एक आवासीय सोसायटी में मंगलवार को एक गंभीर हादसा हुआ। सोसायटी की सुरक्षा दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे दीवार के पास खड़ी चार दोपहिया वाहन (बाइक और स्कूटर) सीधे खाई में जा गिरीं। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोसायटी के बगल में एक निर्माण परियोजना चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी निर्माण कार्य के कारण जमीन की मजबूती प्रभावित हुई, जिससे दीवार गिर गई। हादसे के वक्त कोई व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान टल गया।

स्थानीय निवासियों ने निर्माण कार्य से जुड़े बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। रहवासियों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।

End Of Feed