मुंबई

महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

Mumbai News: मुंबई में ड्रग्स के मामले में पुलिस की टीम जांच में कर रही थी। ड्रग्स की जड़े खंगालते हुए पुलिस हैदराबाद में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री तक पहुंची और 32 हजार लीटर का कच्चा माल बरामद किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Mumbai News: मुंबई से सटे मिरा-भायंदर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हैदराबाद में चल रही अब तक की सबसे बड़ी एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस फैक्ट्री से 32,000 लीटर ड्रग्स का कच्चा माल, खतरनाक केमिकल, और मशीनें भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त की गई इस खेप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 12 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मुंबई पुलिस ने हैदराबाद में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

12 हजार करोड़ का माल बरामद

पुलिस ने दावा किया है कि ड्रग्स का ये बड़ा नेटवर्क महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से ऑपरेट किया जा रहा था। इस नेटवर्क का पर्दाफाश होने से देश भर में ड्रग्स की सप्लाई चेन को तगड़ा झटका लगेगा। बता दें कि पुलिस मिरा रोड में दर्ज एक मामले की जांच में जुटी थी, महज 25 लाख कीमत के 200 ग्राम ड्रग्स की जड़ें जब खंगाली गई तो पुलिस इसके सुराग तलाशते हुए हैदराबाद की इस फैक्ट्री तक जा पहुंची और 32 हजार लीटर का कच्चा माल आदि बरामद किया। पुलिस ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12 हजार करोड़ रुपए है।

पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के किसी गैंग या पड़ोसी मुल्क समेत किसी इंटरनेशनल माफिया से जुड़ा हो सकता है। इस जड़ें खंगाली जा रही है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

End Of Feed