मुंबई

Bhiwandi Fire: कामतघर इलाके में धू-धूकर जली डाइंग फैक्ट्री, आग बुझाने में दमकलकर्मियों के छूटे पसीने

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शुक्रवार की देर रात कपड़ा रंगने की एक कंपनी में भयानक अग्निकांड के चपेट में आ गई। कंपनी रिहायशी इलाके में थी और हादसे में काफी नुकसान हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि हादसे के समय फैक्ट्री की छुट्टी थी।
bhiwandi factory fire

आग पर काबू पाने की कोशिश करते दमकलकर्मी

Bhiwandi News: भिवंडी के घनी आबादी वाले कामतघर इलाके में शुक्रवार देर रात एक कपड़ा डाइंग कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। बालाजी पॉलिस्टर लिमिटेड नाम की इस कंपनी में आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

काबू में आई स्थिति

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ठाणे जिले के भिवंडी शहर के कामतघर में रिहायशी इलाके में स्थित एक कंपनी में आग लगने की सूचना फायर डिपार्टमेंट के मिली। फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू हुई। कुछ घंटों की कड़ी मेहनत के बाद हालात काबू में आए। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

टला बड़ा हादसा

शुक्रवार को डाइंग यूनिट में कामकाज बंद था, जिससे हादसे के वक्त कोई कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं था। इस कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समय पर फैक्ट्री बंद होने के चलते एक बड़ी अनहोनी टल गई।

भिवंडी के अग्निशमन अधिकारी जगदीश गणेश दरेकर ने कहा, "...आग की घटना की सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे। आग अब नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

अब तक आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड मामले की जांच कर रही है। शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन को संभावित वजह माना जा रहा है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited