मुंबई

​Best Seekh Kebabs in Mumbai: मुंबई में यहां मिलेगा असली सीख कबाब का जायका, सेलिब्रिटी भी इसके दीवाने

Best Seekh Kebabs in Mumbai: मुंबई में सीख कबाब की बात आते ही एक स्थान का नाम सबसे पहले आता है। सीख कबाब के असली स्वाद का मजा लाने के लिए आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज भी आते हैं। इनके सीख कबाब के जायके के लोग दीवाने हैं। आइए आपको इस खास रेस्टोरेंट के बारे में बताएं -

FollowGoogleNewsIcon

Best Seekh Kebabs in Mumbai: मुंबई में खाने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। फूड लवर्स स्वादिष्ट खाने के लिए कहीं भी जाने को तैयार रहते हैं। ऐसे ही एक रेस्टोरेंट के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके स्वाद के आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी दिवाने है। यहां का सीख कबाब खाने के लिए शहर के कोने-कोने से लोग आते हैं। मुंबई के इस रेस्टोरेंट ने लोगों पर अपने स्वादिष्ट व्यंजनों का ऐसा छाप छोड़ा है कि अब इसे मिटा पाना मुश्किल सा हो गया है, क्योंकि सीख कबाब का नाम आते ही लोग केवल एक ही स्थान की बात करते हैं। तो आइए आपकी क्यूरियोसिटी को कम करते हुए आपको मुंबई के उस रेस्टोरेंट के बारे में बताएं जहां गजब के सीख कबाब मिलते हैं।

मुंबई में यहां मिलेगा असली सीख कबाब का जायका

सीख कबाब के लिए फेमस है मुंबई का यह रेस्टोरेंट

मुंबई के जिस रेस्टोरेंट के सीख कबाब के आम जनता से लेकर सितारे तक दिवाने है उसका नाम सर्वी रेस्टोरेंट है। यह रेस्टोरेंट दो सड़कों के बीच स्थित है। पुराने और विंटेज लुक वाले इस रेस्टोरेंट की दीवारें भले ही बेरंग होने लगी हैं, लेकिन इसका स्वाद आज भी बरकरार है। इस दुकान के संचालक मोहम्मद रजा की उम्र 82 वर्ष है। उनके अनुसार, रेस्टोरेंट की सबसे फेमस डिश चिकन और मटन सीख कबाब और तंदूरी रोटी है। जिसे लोग बहुत चाव से खाते हैं।

बॉलीवुड के सितारे भी है इसके दीवाने

मुंबई के सर्वी रेस्टोरेंट के सीख कबाब के दिवाने एक या दो बॉलीवुड सितारें नहीं, बल्कि शशि कपूर से लेकर बोमन ईरानी, संजय दत्त की मां नरगिस दत्त के भाई, लेखक राम चंद्र, दिलीप कुमार के भाई, अनवर हुसैन व अन्य जानें मानें सेलिब्रिटी है। इन सेलिब्रिटियों के लिए सर्वी रेस्टोरेंट से खाने के लिए पार्सल जाते हैं।

End Of Feed