मुंबई

Mumbai: NCB की बड़ी करवाई, अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट सरगना की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई ने थाईलैंड स्थित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के सरगना की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। 31 जनवरी को कोकीन, मारिजुआना और कैनाबिस गमी की बड़ी खेप जब्त कर चिंचकर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि यह सिंडिकेट मुंबई में कोकीन की तस्करी के साथ-साथ विदेशों तक ड्रग सप्लाई करता था।

FollowGoogleNewsIcon

Mumbai News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (मुंबई) ने कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार थाईलैंड स्थित सिंडिकेट के सरगना नवीन चिंचकर की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इन संपत्तियों में नकदी, महाराष्ट्र भर में पांच अचल संपत्तियां और 15 बैंक खाते शामिल हैं।

जनवरी में हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी (सांकेतिक तस्वीर | PTI)

31 जनवरी को, एनसीबी अधिकारियों ने 11.540 किलोग्राम कोकीन, 4.9 किलोग्राम मारिजुआना और 5.5 किलोग्राम कैनाबिस गमी भी जब्त कीं, जिसके बाद चिंचकर सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। NCB के मुताबिक,नवीन चिंचकर कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाया गया था और विदेश से गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

NCB के जारी किए गए कुर्की आदेश की पुष्टि SAFEMA और NDPS अधिनियम के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक के कार्यालय ने की है। नवीन चिंचकर और उनके सहयोगी धीरज चिंचकर की जब्त संपत्तियों में 15 बैंक खाते, नकदी और महाराष्ट्र के पांच जगहों पर स्थित अचल संपत्तियां शामिल हैं।

End Of Feed