मुंबई

ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ जारी: मुंबई DRI ने जब्त किए 'पाक' मूल के 28 कंटेनर; जानें क्या था भरा

डीआरआई मुंबई ने पाकिस्तान मूल के माल से भरे 28 कंटेनर जब्त किए हैं। इनमें 800 मीट्रिक टन माल की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई : ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ जारी होने के बाद डीआरआई मुंबई ने पाकिस्तान मूल के माल से भरे 28 कंटेनर जब्त किए हैं। इनमें 800 मीट्रिक टन माल की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में दो गिरफ्तार किए गए हैं। पहलगाम आतंकी हमलों के बाद, भारत सरकार ने 2 मई 2025 को पाकिस्तान मूल के माल के प्रत्यक्ष या परोक्ष आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। इसके तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने “ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट” शुरू किया, ताकि पाकिस्तान मूल के माल की जब्ती और रोकथाम की जा सके।

सांकेतिक फोटो

इसी अभियान के तहत, डीआरआई मुंबई ने हाल ही में न्हावा शेवा पोर्ट पर 28 कंटेनरों में भरे 800 मीट्रिक टन पाकिस्तान मूल के कॉस्मेटिक्स और छुहारे (ड्राई डेट्स) जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग ₹12 करोड़ आँकी गई है। यह खेप तीन भारतीय आयातकों द्वारा मंगाई गई थी, जो सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का खुला उल्लंघन था। इन कॉस्मेटिक्स को दुबई के जबल अली पोर्ट के रास्ते यूएई मूल का बताकर भारत भेजा गया था, जबकि जांच में पाया गया कि माल वास्तव में पाकिस्तान से आया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed