'बुर्का पहनकर चुपचाप IND Vs PAK मैच देखने जाएंगे आदित्य ठाकरे', नितेश राणे ने कसा तंज

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे (फोटो साभार: @AUThackeray)
India Vs Pakistan: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में चुपचाप बुर्का पहनकर जाएंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 मैच 14 सितंबर को दुबई में होने वाला है जिसको लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है।
नितेश राणे ने क्या कुछ कहा?
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश राणे ने कहा, ''आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर चुपचाप मैच देखने जाएंगे। उनकी आवाज भी इसमें उनकी मदद करेगी। बुर्का पहनने के बाद, अगर वह (आदित्य ठाकरे) किसी महिला की आवाज में बोलेंगे तो लोग उन पर भरोसा कर लेंगे... कोई नहीं पहचान पाएगा कि वह आदित्य ठाकरे हैं...''
यह भी पढ़ें: नेतन्याहू सरकार और मोसाद के बीच क्यों ठनी? खुफिया एजेंसी ने नहीं मानी बात; हमास को लेकर क्या है विवाद
उद्धव ठाकरे पर भी बरसे राणे
इस दौरान, नितेश राणे ने पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब उनके एक सांसद ने एक रैली में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी की तब वह चुप रहे। नीतेश राणे ने कहा, ''क्या सामना या उद्धव ठाकरे को भारत-पाकिस्तान मैच पर टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार है? उद्धव ठाकरे के एक सांसद की रैली के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए, हरे झंडे लहराए गए, हरा गुलाल उड़ाया गया और 'सर तन से जुदा' जैसी नारेबाजी हुई तब उन्होंने पाकिस्तान के प्रति अपना गुस्सा क्यों नहीं जताया?''
यह भी पढ़ें: 'PAK के साथ क्रिकेट खेलना विश्वासघात के समान', संजय राउत बोले- मैच के खिलाफ सिंदूर रक्षा अभियान चलाएगी पार्टी
उद्धव ठाकरे ने मैच को लेकर उठाए सवाल
इससे पहले, उद्धव ठाकरे ने कहा कि एशिया कप में दोनों देशों के बीच रविवार को होने वाले मैच का बहिष्कार करके दुनिया को आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराने का एक अवसर है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार यह घोषणा करने जा रही है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' रोक दिया गया है। उन्होंने देशभक्तों से अपील की कि वे क्रिकेट मैच नहीं देखें, क्योंकि पहलगाम आतंकवादी हमले के घाव अब भी ताजा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

Dehradun Cloudburst: सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, पुल बहा-दुकानें और होटल क्षतिग्रस्त; प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया तेज

AIIMS दिशा: अब अस्पताल में रास्ता ढूंढना नहीं होगा मुश्किल मरीजों की मदद को तैयार स्मार्ट नेविगेशन सिस्टम

Gorakhpur Murder: गोरखपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने तस्कर को पीट-पीट कर किया अधमरा

उड़ान भरने को तैयार थी फ्लाइट, तभी यात्री ने खोल दिया इमरजेंसी गेट; हलक में अटकी सभी की जान

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल में भूस्खलन, 3 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited