मुंबई

मुंबई से सटे विरार में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, दो लोगों की मौत

मुंबई से सटे विरार में स्थित एक चार मंजिला इमारत के चौथे फ्लोर का हिस्सा ढहने की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 9 लोगों को बचाया गया है, कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की सूचना मिली है।

FollowGoogleNewsIcon

Building Collapsed: महाराष्ट्र के मुंबई से सटे विरार स्थित रमाबाई अपार्टमेंट नाम की चार मंजिला इमारत की चौथी मंजिल का एक हिस्सा ढह गया है। इमारत के मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने का अनुमान है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य की शुरुआत की गई। अभी तक 9 लोगों को बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

मुंबई से सटे विरार में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

एक अधिकारी ने बताया कि वसई के नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा मंगलवार आधी रात 12 बजकर पांच मिनट पर पास की एक चॉल पर गिर गया। वसई-विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने मलबे से अब तक 11 लोगों को निकाला है जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं और उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया है।

इमारत के मलबा में दबने से एक मासूम समेत दो की मौत

End Of Feed