दिल्ली एनसीआर में बरस रहे बदरा, हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम 1 September 2025, IMD Weather Forecast Today, Monsoon Ka Mausam (बारिश) Aaj Ka Mausam Vibhag Ka Samachar, Mausam Ki Jankari Rain Alert LIVE: आज छत्तीसगढ़, झारखंड महाराष्ट्र और गुजरात में झमाझम बारिश के साथ महीने की शुरुआत होगी। उधर, दक्षिण-पूर्वोत्तर के राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में तेज मौसमी गतिविधियां होने की चेतावनी है।

LIVE Weather Updates
आज का मौसम 1 September 2025, IMD Weather Forecast Today Temperature, Monsoon Ka Mausam (बारिश) Mausam Vibhag Ka Samachar on Rain Alert LIVE: पहाड़ी इलाकों में जारी भारी बारिश से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने से भयावह मंजर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इन तीनों राज्यों में अगले एक सप्ताह तक जोरदार बारिश का अलर्ट घोषित किया है। मैदानी इलाकों में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश में आज काले बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान अधिकांश भागों में हवाओं के साथ गरज और आकाशीय बिजली गिरने और मूसलाधार बारिश की संभावना है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज आपके शहर का हाल।
आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया, जिसमें मंगलवार तक चार से छह जिलों के अलग-अलग इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और मंगलवार शाम तक इसके 206 मीटर के निकासी चिह्न तक पहुंचने का अनुमान है, जिसके मद्देनजर प्राधिकारियों ने बाढ़ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी है। हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सोमवार दोपहर 12 बजे पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर यमुना का जलस्तर 204.87 मीटर तक पहुंच गया। दिल्ली के लिए चेतावनी का निशान 204.50 मीटर और खतरे का निशान 205.33 मीटर है और जलस्तर 206 मीटर पहुंचने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया जाता है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: यमुना का जलस्तर बढ़ने से हथिनीकुंड बैराज के खुले गेट
हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश के कारण सोमवार को यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद अधिकारियों ने हथिनीकुंड बैराज के द्वार खोल दिए। यमुनानगर जिले के हथिनीकुंड बैराज में यमुना नदी में पानी का प्रवाह बढ़कर 3.29 लाख क्यूसेक हो गया, जो इस मानसून के मौसम में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक जल प्रवाह है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने NCR के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। आज मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: छत्तीसगढ़ में भी मानसून की करवट
छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर, बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक बदलाव लिया है, जिससे बारिश का सिलसिला शुरू हो गया हैआज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: राजस्थान के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए जयपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, भरतपुर, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, अजमेर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
अगले 5 से 6 दिनों तक पूर्वी राजस्थान में सक्रिय मानसून की स्थिति बनाए रखेगा। इस दौरान अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के भी अधिकांश हिस्सों में आगामी 2 से 3 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 26 जिलों में आज गरज-चमक और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य क्षेत्रों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिम चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, भोजपुर, रोहतास, सिवान, खगड़िया, कैमूर, वैशाली और बांका के कई हिस्सों में आज बारिश होने की आशंका जताई गई हैआज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: यूपी में आज भारी बारिश
यूपी में भारी बारिश के साथ सितंबर की शुरुआत होगी। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रविवार को पश्चिम की तराई सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर बिजनौर में अच्छी बारिश हुई है। उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब के ऊपरी क्षोभमंडल में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के असर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ है इससे मानसून रेखा उत्तर की और खिसकी है इसी के चलते 31 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान कहीं भारी तो कहीं बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: हिमाचल में फ्लैश फ्लड का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना सहित प्रदेश के 10 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी किया है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: देश में सामान्य से 109 फीसदी अधिक होगी बरसात
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को जारी अपनी मासिक रिपोर्ट में सितंबर 2025 के दौरान देशभर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने औसत मासिक वर्षा लंबी अवधि के औसत (एलपीए) से 109 प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: उत्तर भारत में दो दिनों तक बारिश
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, तीन मौसमी प्रणालियों के सक्रिय होने से भारी वर्षा हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दिल्ली में आज हो सकती है बरसात
मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र, मध्य दिल्ली और शाहदरा समेत कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। एनसीआर के कुछ अन्य इलाकों में भी बारिश होने की आशंका है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: कहां-कहां रेड अलर्ट
यूपी में पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती और सिद्धार्थ नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: यूपी में भारी अलर्ट
यूपी में भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। महाराजगंज और कुशीनगर छोड़कर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है।
Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited