UP Weather: सितंबर के पहले दिन तेज बारिश से भीगेगा यूपी, आज 65 जिलों में जारी अलर्ट; बिजली गिरने का भी खतरा बरकरार

यूपी में तेज बारिश का अलर्ट (AI Image)
UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 01-September-2025: उत्तर प्रदेश में सितंबर माह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ होने वाली है। यूपी में एक बार फिर मानसून ने जोर पकड़ लिया है। रविवार को प्रदेश में लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली। आज भी यूपी के अधिकतर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज 65 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
यूपी में आज किन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, संभल, बदायूं लखीमपुर खीरी, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, बहराइच, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, लखनऊ, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, एटा, मैनपुरी, संत रविदास नगर, अलीगढ़ और हरदोई में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, संतरविदास नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जौनपुर, गोंडा, उन्नाव और लखनऊ में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
सितंबर में भी होगी झमाझम बारिश
यूपी में सितंबर माह की शुरुआत तेज बारिश के साथ होने वाली है। पश्चिमी विक्षोभ और मानसून द्रोणी के प्रभाव से प्रदेश में 2 सितंबर तक ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सितंबर में भी यूपी में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited