नोएडा

Noida Traffic: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर और बढ़ेगा ट्रैफिक, गुजरेंगे कांवड़ियों के जत्थे; जाम से निपटने को जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

सावन में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने से नोएडा-दिल्ली मार्गों पर भारी यातायात दबाव है। कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर पर जाम की स्थिति है। अगले कुछ दिनों में यह स्थिति डीएनडी फ्लाईवे बेहतर विकल्प है। सुरक्षा के लिए 200 पुलिसकर्मी तैनात हैं। ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Noida Traffic Update: सावन के महीने नोएडा से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगले तीन दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिससे नोएडा और दिल्ली के बीच यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ रहा है। ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली आने-जाने वाले चालकों को जाम में फंसना पड़ सकता है, क्योंकि चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर वाहनों को रोक-रोककर चलाया जा रहा है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने के लिए झेलना पड़ेगा झाम (सांकेतिक तस्वीर | Canva)

कांवड़ियों के रास्ते और सुरक्षा इंतजाम

हरिद्वार से जल भरकर लौट रहे शिव भक्तों का बड़ा हिस्सा नोएडा के ओखला पक्षी विहार होकर कालिंदी कुंज से दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। इन मार्गों पर पैदल कांवड़ियों के साथ डाक कांवड़ियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। शिवरात्रि पर 23 जुलाई को जलाभिषेक होना है, इसलिए 21 से 23 जुलाई के बीच कांवड़ियों का सबसे बड़ा जत्था इन सड़कों से होकर गुजरेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए चिल्ला बॉर्डर पर हर शिफ्ट में चार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जैसे ही कोई कांवड़िया सड़क पार करता है, पुलिस यातायात रोक देती है, जिससे आम वाहनों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है।

जाम से बचने के लिए डीएनडी का उपयोग करें

नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए डीएनडी फ्लाईवे सबसे बेहतर विकल्प है। डीएनडी मार्ग से कांवड़ियों की आवाजाही नहीं होती, जिससे यह रास्ता अपेक्षाकृत सुगम है। कालिंदी कुंज मार्ग, जहां पहले से ही वाहनों का प्रवेश बंद है, पूरी तरह जाम की स्थिति में है।

End Of Feed