नोएडा

Noida News: बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर बड़ा एक्शन, दर्जनों बाइक, कार और बसे की गई सीज, लगा भारी जुर्माना

गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने बिना परमित के चल रहे निजी व्यावसायिक वाहनों के खिलाफ एक सख्त अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत दर्जनों बाइक, वैन और बसें को जब्त किया गया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चलान किया गया है। नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने और कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने बिना परमिट वाहन चलाने वाले निजी वाहनों के व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। बताया जा रहा है कि यह अभियान परिवहन आयुक्त मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों पर चलाया गाय है। अधिकारी ने बताया कि उनका उद्देश्य चोरी को रोकना, अवैध परिवहन पर अंकुश लगाना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। बता दें इस कार्रवाई में ओला, उबर, जोमैटो जैसी सेवाएं में उपयोग होन वाली निजी मोटरसाइकिल, कार और स्कूल वैन को शामिल किया गया है।

बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर बड़ा एक्शन (फोटो - Canva)

बिना परमिट के व्यावसायिक उपयोग में चल रहे निजी वाहनों पर कार्रवाई

बता दें कि इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए पांच प्रवर्तन टीमें बनाई गई है। जिनमें तीन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) और दो यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) शामिल हैं। ये टीमें जिले के प्रमुख क्षेत्रों जैसे बादलपुर, नॉलेज पार्क, बोटैनिकल गार्डन, सेक्टर 62 और परी चौक में वाहनों की गहन जांच कर रही हैं। अब तक 77 से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं, जिनमें 12 मोटरसाइकिलों का चालान, 7 बाइक टैक्सी, 53 हल्के यात्री वाहन और 5 बसें शामिल हैं।

End Of Feed