पटना

Bihar: गया में कोरोना का ब्लास्ट, RTPCR जांच में चार विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव

Bihar News: बिहार के गया में कोरोना ब्लास्ट हुआ है जहां आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना के चार विदेशी नागरिक संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रशासन ने सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Gaya News: बिहार के गया में कोरोना (Covid 19) का ब्लास्ट हुआ है. एक साथ चार विदेशी कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) मिले हैं। RTPCR जांच में सभी के पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। इसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गया एयरपोर्ट पर हुई आरटीपीसीआर जांच के बाद यह बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि चारों विदेशी में एक थाईलैंड, दो इंग्लैंड और एक म्यानमार का है। ये बोधगया (Bodhgaya) के लिए आए हैं। इसी क्रम में गया एयरपोर्ट पर 2 से 5 परसेंट विदेशियों की कोरोना को लेकर आरटीपीसीआर जांच होती है। इसी आरटीपीसीआर जांच में सभी चारों विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

गंभीर नहीं हैं मरीज

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है, जिस होटल में उन्होंने बुकिंग कराई थी, उसी में उन्हें आइसोलेट किया गया है। इस संबंध में गया के सिविल सर्जन रंजन सिंह ने बताया कि 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है, इसमें अधिकांश गंभीर नहीं हैं, लेकिन तमाम एहतियात बरतते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. इसमें थाई समेत विभिन्न देशों के विदेशी हैं।

दलाई लामा का कार्यक्रम हो सकता है प्रभावित

जानकारी हो कि बौद्घ धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया में प्रवास कर रहे हैं। उनका टीचिंग प्रोग्राम 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित है, जिसमें देश-विदेश के करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु भाग लेंगे. उनके टीचिंग कार्यक्रम को लेकर कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया है और अब 4 के पॉजिटिव मिलने के बाद हाई अलर्ट करते हुए कोरोना जांच में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई है।

End Of Feed