पटना

Bihar: अंतिम चरण में SIR की प्रक्रिया, 98.2 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा किए दस्तावेज

बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 98.2% मतदाताओं ने दस्तावेज जमा कर दिए हैं। दावे-आपत्तियों की अंतिम तिथि 1 सितंबर है और इसका निपटारा 25 सितंबर तक होगा। 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 3.28 लाख नए मतदाताओं ने भी फॉर्म और घोषणा पत्र जमा कर दिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar News: बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दावे, आपत्तियां और दस्तावेज जमा करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक है, जिसकी समाप्ति में अभी 8 दिन शेष हैं। रविवार को चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि बिहार की SIR निर्धारित समय पर है। प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा 25 सितंबर तक किया जाएगा। जांच के बाद अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।

बिहार में अंतिम चरण में पहुंची SIR की प्रक्रिया (फाइल फोटो | PTI)

चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अब तक 98.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने दस्तावेज जमा किए हैं। आयोग ने बिहार में SIR प्रक्रिया में जुटे तमाम अधिकारियों और BLO से लेकर लाखों स्वयंसेवकों की सराहना की है।

आयोग के अनुसार, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा इस प्रक्रिया में 38 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, 243 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 2,976 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 90,712 बूथ लेवल अधिकारी (BLO), लाखों स्वयंसेवकों और सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों, जिनमें उनके जिला अध्यक्ष और 1.60 लाख BLA की भागीदारी रही।

End Of Feed