पटना

Bihar Ka Mausam 24-AUG-2025: बिहार में बारिश का अलर्ट, पटना, गया समेत 19 जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ

Bihar Ka Mausam, यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा, पटना, गया, नालंदा, नवादा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? मौसम का पूर्वानुमान: बिहार में मौसम की चाल बदलने लगी है। यहां झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पटना समेत प्रदेश के 19 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
Bihar weather.

बिहार में बारिश का अलर्ट (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

Bihar Ka Mausam: बिहार में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश का मौसम सुहावना बना हुआ है। बादलों की आवाजाही के बीच यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में रविवार को जोरदार बारिश हुई। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए आज रविवार के दिन भी बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिहार में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज बिहार की राजधानी पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, जहनाबाद, अरवल, बांका, बक्सर, गया, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर, बेगूसराय, नवादा में हल्की से मध्य बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Ka Mausam 24-AUG-2025: दिल्लीवाले छाता रखें तैयार, आज भी गरज-चमक के साथ होगी जोरदार बारिश, एनसीआर में भी अलर्ट जारी

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में आगामी दिनों में भी मौसम ऐसे ही सुहावना बना रहेगा। यहां तेज हवाओं, वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में हल्की बारिश तो कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। भारी बारिश के कारण यहां नदियां उफान पर हैं और लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited