Khagaria Suicide: बेटे ने मजदूरी करने वाले पिता से की आईफोन की जिद, इनकार करने पर किशोर ने किया सुसाइड

आईफोन न मिलने पर किशोर ने की आत्महत्या (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के ने आत्महत्या जितना बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि किशोर ने मुर्गा फार्म में गमछा लाकर उसका फंदा बनाया और उससे लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि ऐसा क्या हुआ जो किशोर ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।
किस वजह से किशोर ने की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि यह मामला मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है। मृतक किशोर की पहचान निखिल कुमार (उम्र 16) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि निखिल कुमार ने अपने पिता से आईफोन न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली। निखिल, जो स्थानीय वार्ड 3 का निवासी था, अपने पिता पंकज कुमार सिंह के साथ रहता था, जो मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं। निखिल पिछले कुछ दिनों से आईफोन खरीदने की जिद कर रहा था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसे फोन खरीदने से मना कर दिया गया।
बस इस बात से नाराज होकर निखिल ने घर के पास स्थित एक मुर्गा फार्म में गमछा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी रविवार की सुबह परिजनों को मिली, उन्होंने उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निखिल इंटर का छात्र था और वह अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है, और पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

Aaj ka Mausam 05 September 2025 LIVE: पंजाब-जम्मू कश्मीर में आज बारिश से मिलेगी राहत, दिल्ली में अभी और बरसेगा मानसून; इन राज्यों में भी अलर्ट जारी

Delhi News: दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप! सड़कें बनीं दरिया, पॉश इलाके भी पानी-पानी; मेट्रो से लेकर ट्रेन सेवा तक दिखा असर

कल का मौसम : बादलों के तांडव से होगी आफत की बरसात! गिरेगी बिजली आएगा तूफान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

UP Weather: यूपी में फिर मौसम ने मारी पलटी, तेज बारिश पर लगा ब्रेक; अब सताएगी उमस और गर्मी

Himachal News: मणिमहेश यात्रा पर गए 35 श्रद्धालु बीमार, हवाई मार्ग से वापस लाए गए चंबा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited